Saturday, September 21, 2024
featured

मिरर गेम फर्स्ट पोस्टर: शब्दों के ​पीछे छिपी तस्वीर

SI News Today

फिल्म मिरर गेम का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर ​शेयर किया है। फिल्म में प्रवीण दबास, ओमी वैद्य और पूजा बत्रा अहम रोल में नजर आएंगे। इस पोस्टर में एक्टर प्रवीण दबास का चेहरा नजर आ रहा है। पोस्टर में उनके चेहरे पर पर द प्रोफेसर, द स्टूडेंट, द मैरिज, द अफेयर, द रिवेंज, द गेम जैसे शब्द लिखें दिखा दे रहे हैं। ट्विटर पर 2 घंटे पहले शेयर किए गए पोस्टर को अब 192 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। डायरेक्टर विजित शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म मिरर गेम सस्पेंस थ्रिलर है। यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रवीण को दर्शक फिल्म खोसला का घोसला, द हीरो और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों में देखें चुके हैं। प्रवीण ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। प्रवीण ने फिल्म दिल्लगी से बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन उन्हें फिल्म मॉनसून वेडिंग से पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने 10 फिल्मों में काम किया। प्रवीण आखिरी बार साल 2014 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस में नजर आए थे। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा प्रवीण द पर्फेक्ट हसबैंड और अन​सीन जैसी इंग्लिश फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

इतना ही नहीं वह एक फिल्म सही धंधे और गलत बंदे का निर्देशन भी कर चुके हैं। प्रवीण के अलावा फिल्म में पूजा बत्रा और ओमी वैद्य की काफी समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ओमी एक अमेरिकन एक्टर हैं, उन्होंने साल 2009 में फिल्म थ्री इडियट्स से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह चुतर रामालिंगन के रोल में नजर आए थे। अपने इस रोल के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ट हास्य अभिनेता अवॉर्ड मिला था।

थ्री इडियट्स के बाद वह अजय देवगन के साथ फिल्म दिल तो बच्चा है जी में दिखाई दिए थे। वहीं पूजा बत्रा की बात करें तो वह फिल्मों जोड़ी नंबर वन और कही प्यार न हो जाए जैसी फिल्मों में काम चुकी हैं लेकिन उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा कामयाबी नहीं मिली और वह फिल्मों से गायब हो गई थी। हालांकि वह ​आखिरी बार रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी 2 में एक छोटे से रोल में नजर आई थीं।

SI News Today

Leave a Reply