Monday, April 28, 2025
featuredमहाराष्ट्र

मुंबई: जेल से आ-आकर 10 साल की भतीजी से करता था रेप…

SI News Today

मुंबई में एक 16 साल की नाबालिग लड़की पिछले 6 सालों तक अपने ही अंकल की दरिंदगी का शिकार होती रही। पीड़िता को अपने ही अंकल की वजह से ऐसे-ऐसे दिन देखने पड़े जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। डरी सहमी नाबालिग लड़की किसी से ये बता भी नहीं सकती थी कि उसके ही अंकल उसका रेप कर रहे हैं, क्योंकि उसे धमकाया जाता था, कैंडल से जलाया जाता था। पीड़िता ने अपनी आप बीती पुलिस को सुनाते हुए बताया कि जब वह दस साल की थी तभी से ही उसके अंकल उसका रेप कर रहे थे। उसने पुलिस को बताया कि जब भी उसके अंकल को जेल से पैरौल मिलती वह घर आकर उसका रेप करता था। खबर के मुताबिक आरोपी दो मर्डर केस में 10 साल की सजा काट रहा था, जब भी उसे सजा के दौरान पैरोल मिलती थी वह अपनी ही भतीजी का रेप करता था, उसे टॉर्चर करता था।

6 सालों तक रेप का शिकार होने के बाद नाबालिग पीड़िता ने हिम्मत जुटा कर माहिम पुलिस स्टेशन में अपने पिता के भाई और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि किस तरह पिछले 6 सालों तक उसका अंकल उसका रेप करता था और कैंडल से जला कर उसे टॉर्चर भी करता था। माहिम पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि उसका 46 साल का अंकल उसे पोर्न दिखाता था और फिर उसका रेप करता था। इतना ही नहीं पीड़िता अपने माता-पिता से इस बारे में कुछ ना बताए करके उसे धमकाता था और कैंडल से जलाकर टॉर्चर भी करता था। पीड़िता ने बताया कि जब वह 10 साल की थी तब से ही सिलसिला चला आ रहा था।

पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को पब्लिक सर्वेंट द्वारा नाबालिग से रेप करने के आरोप में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेंस (पीओसीएसओ) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि क्योंकि आरोपी एसआरए को-ऑपरेटिव सोसायटी माहिम का चेयरमैन है इसलिए उसकी गिरफ्तारी पब्लिक सर्वेंट के तौर पर की गई है। आरोपी की पत्नी को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह इस सारे घटनाक्रम के बारे में जानती थी, लेकिन उसने अपराध होने दिया और ना ही पीड़िता के परिवार को और ना ही पुलिस को इस बारे में कोई सूचना दी।

माहिम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी का कहना है कि आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और इस बात की शिकायत की, उसे पहले लगता था कि अगर वह ये सारी बात किसी को बताएगी तो उसका अंकल फिर से उसका रेप करेगा। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने साल 2000 में दो लोगों का मर्डर किया था, कोर्ट ने उसे 10 साल की सजा सुनाई थी। पुलिस ने बताया कि वह पीड़िता के प्राइवेट पार्ट को गर्म कैंडल से जलाता था, ताकि वह डर के कारण ये बात अपने माता-पिता को ना बताए।

SI News Today

Leave a Reply