Friday, October 4, 2024
featured

मुन्ना माइकल ट्रेलर रिलीजः टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने की जबरदस्त वापसी

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। इसे इरोस एंटरटेनमेंट की वेबसाइट पर रिलीज किया गया है। शब्बीर खान निर्देशित इस फिल्म में टाइगर एक डांसर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में टाइगर के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रोहित रॉय और निधि अग्रवाल और अंकिता सोती अहम भूमिकाओं में हैं। 2 मिनट और 55 सेकेंड का यह ट्रेलर एक ऐसे गली के डांसर की कहानी के बारे बताता है जो अपने हुनर की ताकत और जिंदगी के मकसद से पूरी तरह नावाकिफ है। टाइगर को डांस के साथ-साथ आप जबरदस्त एक्शन करते हुए भी देखेंगे, जो कि उनका प्लस प्वॉइंट है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री हमेशा की तरह बहुत जोरदार रखी गई है। वह फिल्म में एक गैंग्सटर के किरदार में हैं जो एक अच्छा डांसर बनने का सपना देख रहा है।

नवाज जब डांस सीखने टाइगर के पास जाते हैं तो टाइगर उनसे कुछ स्टेप्स करके दिखाने को कहते हैं। फिल्म में आप पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को डांस करते हुए भी देखेंगे। जानकारी के मुताबिक फिल्म में उनके डांस पर एक गाना फिल्माया भी गया है। फिल्म का ट्रेलर एक म्यूजिक एक्शन फिल्म का पूरा फील देता है। शब्बीर खान निर्देशित यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी। हालांकि, इस बात की खबर काफी पहले ही आ गई थी कि नवाजुद्दीन फिल्म मुन्ना माइकल में काम कर रहे हैं लेकिन यह खबर बॉलीवुड फैंस को चौंकाने वाली है कि पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी किसी गाने पर थिरकते हुए दिखने वाले हैं। ऐसे में नवाज के फैंस को उम्मीद है कि जैसे उन्होंने करिश्माई एक्टिंग की है, वैसे उनका डांस भी कमाल का होगा। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक जबरदस्त एक्टर हैं, इसका सुबूत वह काफी पहले ही दे चुके हैं। इस तरह से अब हम उन्हें एक नए अवतार में देखने वाले हैं।

नवाजुद्दीन ने कुछ दिनों पहले अपनी इस भूमिका को लेकर कहा था, “मैं मुन्ना माइकल में डांस करता हुआ नजर आउंगा। मैंने यह फिल्म इसलिए साइन की क्योंकि मुझे डांस से डर लगता है और मैं इससे उबरना चाहता हूं। इसलिए मैंने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया। मैंने स्क्रीन पर कभी डांस नहीं किया है। यहां तक कि अपनी असल जिंदगी में भी मैं डांस करने से कतराता हूं। मैं अमूमन सोचता रहता हूं कि कैसे बाकी एक्टर स्क्रीन पर इतनी आसानी से डांस कर लेते हैं।” इससे पहले हाल ही में मुन्ना माइकल का भी एक पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें वह हाथ में ग्लिटर बॉल्स पकड़े नजर आ रहे थे।

SI News Today

Leave a Reply