Monday, April 28, 2025
featured

मौसम्बी से दूर होगी त्वचा की हर समस्या, बाल भी होंगे खूबसूरत, जानिए और फायदे..

SI News Today

फाइबर,विटामिन सी और पोटैशियम से भरपूर मोसम्बी के अनेक फायदे हैं। नींबू परिवार का सबसे फायदेमंद फल मौसम्बी का जूस काफी आसानी से पचाया जा सकता है, इस वजह से किसी भी तरह की बीमारी में इसके परहेज की सलाह नहीं दी जाती। स्वाद में मीठा होने की वजह से इसे मीठा नींबू भी कहा जाता है। खून साफ रखने तथा अन्य कई तरह की बीमारियों को दूर करने वाले मोसम्बी का इस्तेमाल कई तरह की स्किन संबंधी समस्याओं से निजात पाने में भी किया जाता है। ब्लैकहेड्स और डार्क सर्कल को दूर करने में मौसम्बी काफी होता है। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड प्राकृतिक रूप से ब्‍लीच और क्‍लीनजर का काम करता है। यह ब्लैकहेड्स और डार्क सर्कल को दूर करने के साथ-साथ त्‍वचा को चमकदार बनाने का भी काम करता है।

मौसम्बी चेहरे से मुहांसों को भी दूर करने का काम करती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक गुण काफी मात्रा में मौजूद होते हैं, जो त्वचा की संक्रमण से रक्षा कर उसे चमकदार बनाने में मदद करते हैं। त्वचा पर मौसम्बी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को धोकर सुखा लें। फिर मौसम्बी को दो टुकड़ों में काटकर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे अपने चेहरे के दोनों ओर पांच मिनट तक स्‍क्रब करें।
बाद में चेहरे को पानी से धो लें। कुछ दिनों तक लगातार चेहरे पर इस नुस्खे का इस्तेमाल करने के बाद आपके चेहरे पर इसका प्रभाव दिखना शुरू हो जाएगा।

सिर्फ चेहरे के लिए ही नहीं त्वचा पर कहीं भी कोई समस्या हो तो मौसम्बी उसका इलाज करने में उपयोगी होती है। गर्दन, कोहनी, घुटनों और अंडरआर्म के कालेपन को दूर करने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है। बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी यह काफी लाभकारी है। बालों का टूटना, दोमुहें बाल, डैंड्रफ आदि बालों संबंधी समस्या इस फल सो दूर हो सकती है। इसके लिए नहाते समय पानी में मौसम्बी के रस की कुछ बूंदे मिलाकर बालों को धो लें। इससे बाल खूबसूरत और चमकदार भी होते हैं। मौसम्बी में मौजूद कॉपर मेलेनिन नाम के तत्व का उत्‍पादन करता है, जो बालों को रंग प्रदान करने के लिए जिम्‍मेदार होता है। काले बालों की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए भी मौसम्बी काफी उपयोगी है।

SI News Today

Leave a Reply