Wednesday, April 30, 2025
featured

यह हैं सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 11 की पहली कंटेस्टेंट, देखिये…

SI News Today

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस सीजन 11 अगले महीने वापसी करने जा रहा है। छोटे पर्दे के इस सबसे विवादित और चर्चित टीवी शो की इस बार की थीम पड़ोसियों और उनसे होने वाली दिक्कतों पर होगी। शो के नए सीजन के कई सारे प्रोमो अब तक रिलीज किए जा चुके हैं और इस बार के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई तरह की बाते हो रही हैं। हालांकि मेकर्स ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि कौन से कंटेस्टेंट इस बार शो का हिस्सा होंगे लेकिन बिग बॉस के मेकर्स ने शो की पहली कंटेस्टेंट की इमेज लगभग रिवील कर दी है। बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किसी लड़की की तस्वीर पोस्ट की गई है जिसने अपना चेहरा छिपा रखा है।

बिग बॉस से जुड़ी सीक्रेट खबरें पोस्ट करने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी के मुताबिक यह लड़की कोई और नहीं बल्कि टर्किश लेखक बेतुल एल्डॉन है। ऐसा इसलिए क्योंकि जो तस्वीर बिग बॉस के अकाउंट से पोस्ट की गई है ठीक वैसी ही तस्वीर सेन बेनिम्सिन नाम की किताब के कवर पेज पर भी है। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी अनुमान लगाया है कि यह लड़की इंग्लैंड की मुस्लिम मॉडल हलिमा मातलुब है। कई तरह के जवाब इस तस्वीर को में नजर आ रही एक्ट्रेस के नाम को लेकर आ रहे हैं लेकिन यदि आपको इस एक्ट्रेस का नाम पता है तो बिग बॉस आपको शो का पहला एपिसोड शूटिंग सेट से लाइव देखने का मौका दे रहे हैं। इसके लिए आपको बस इस एक्ट्रेस का नाम बताना होगा।

गौरतलब है कि शो की शुरुआत 1 अक्टूबर को हो रही है और अब क्योंकि बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है, फैन्स का एक्साइटमेंट चरम पर है। जहां तक बात शो में इस बार भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स की है तो निया शर्मा, जानवी कपूर, नीति टेलर, अनुज सक्सेना, देवोलीना भट्टाचार्य, अचिंत कौर, रानी चटर्जी, ढिंचिक पूजा, अभिषेक मलिक जैसे सेलेब्स इस बार घर के सदस्य बन सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply