Monday, February 10, 2025
featured

युवराज सिंह के बाद अब रोहित शर्मा भी नहीं लेंगे न्यजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा

SI News Today

पहली जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा शामिल नहीं होंगे। शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के कारण रोहित रविवार को टीम के साथ शामिल हो रहे हैं और इस कारण वह इस अभ्यास मैच के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे।

रोहित के अलावा युवराज सिंह भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में शामिल नहीं होंगे। बुखार होने के कारण वह इस मैच में शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि, दोनों खिलाड़ी 30 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले अभ्यास मैच में भारतीय टीम के साथ शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि इन दो अभ्यास मैचों को खेलने के बाद भारतीय टीम बर्मिघम जाएगी, जहां वह चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच के लिए चार जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड में जून में खेली जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुने गए हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह वायरल बुखार से पीड़ित हैं लेकिन वह तेजी से सुधार कर रहे हैं। बीसीसीआई ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई ने शनिवार को कहा कि उसकी मेडिकल टीम ने युवराज की स्थिति का मुआयना किया है और इसके बाद उसने कहा है कि उनकी स्थिति संतोषजनक है। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले शुक्रवार को बल्लेबाज युवराज सिंह बुखार के चलते ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं ले सके थे। शुक्रवार युवी को छोड़ बाकी सभी 14 खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान जमकर अभ्यास किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने काफी देर तक फुटबॉल भी खेला।

भारत के मैच : –
4 जून- भारत बनाम पाकिस्तान
8 जून – भारत बनाम श्रीलंका
11 जून – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

SI News Today

Leave a Reply