Wednesday, December 4, 2024
featured

ये हैं टॉप 5 माइलेज बाइक्स

SI News Today

भारत में अगर बाइक या फिर कार खरीदने की बात की जाए तो सबसे पहले जिस चीज पर किसी भी शख्स का ध्यान जाता है, वह होती है उसकी माइलेज। अमूमन हर शख्स किफायती, लो-मेंटेनेंस और सस्ती बाइक खरीदने के बारे में सोचता है। वहीं अगर आप भी बढ़िया माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इन 5 में से अपने बजट के हिसाब से बेस्ट चुन सकते हैं।

Hero Splendor iSmart- भारत में बढ़िया माइलेज वाली बाइक्स की बात करें तो वो स्प्लेंडर के बिना बात शुरू नहीं हो सकती। हिरो iSmart स्प्लेंडर की क्रांतिकारी तकनीक इसे जबरदस्त फ्यूल एफिशियन्ट बाइक बनाती है। कंपनी का दावा है कि बाइक 102.5 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है। वहीं इस बाइक की कीमत 50,255 रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) होगी।

Yamaha Saluto RX- यामाहा की RX 100 से आप सभी वाकिफ होंगे। हालांकि RX 100 तो नहीं लेकिन RX टाइट से एक बाइक हाल ही में लॉन्च हुई थी। कंपनी का दावा है कि Saluto RX 82 kmpl की माइलेज देगी। बाइक में 110cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है और इसकी कीमत 47,000 रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।

Bajaj CT100- कंपनी का दावा है कि बाइक की माइलेज 99.1 kmpl की है। इसकी एक्सशोरूम, दिल्ली कीमत 35,389 रुपये है। वहीं बाइक में 99.2cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है।

TVS Sport- यह बाइक टीवीएस के सबसे कामयाब टू-व्हीलर्स में से एक रहा है। इसमें 99.77cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है और इसकी कीमत 38,000 रुपये (ex-showroom, Delhi) है। कंपनी का दावा है कि बाइक की माइलेज 95 kmpl की है।

Bajaj Platina 100ES- बजाज की यह बाइक भी अच्छी माइलेज देती है। कंपनी के दावे के मुताबिक बाइक 96.9 kmpl की माइलेज देती है। वहीं यह बाइक देश की बेस्ट सेलर्स में से एक रही है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 102cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है। वहीं इसकी कीमत 45,985 रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।

SI News Today

Leave a Reply