Thursday, October 3, 2024
featured

रनआउट होने पर ट्रोल हुए शोएब मलिक

SI News Today

चैम्पियन ट्रॉफी में अपने पहले ही मैच में शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम को 124 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 48 ओवर्स में 319 रन बनाए था। जवाब में बारिश से बाधित होने के कारण पाकिस्तान को 41 ओवर्स में 289 रन बनाने थे। पिछले बार की चैम्पियन भारत बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग तीनों विभागों में पाकिस्तान से बेहतर खेल दिखाया जिसके चलते पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की बैटिंग बेहद औसत रही। पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ अजहर अली ने 50 रन बनाए उनके अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं जम सका।

पाकिस्तानी टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक अच्छी लय मे दिख रहे थे। शोएब ने पंड्या के ओवर्स में लगातार दो चौकों के साथ 22वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। उन्होंने जडेजा पर पारी का पहला छक्का भी मारा लेकिन उमेश के अगले ओवर में जडेजा ने उन्हें अपने सटीक निशाने से रन आउट करके पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 114 रन कर दिया। शोएब मलिक के रन आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम तेजी से ढेर हो गई। शोएब को जिस तरह से आउट किया गया उसके बाद उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया गया। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पति होने के कारण, रविंद्र जड़ेजा के हाथों आउट होने के कारण, अपनी उम्र और बतौर ऑल राउंडर टीम में शामिल होने के कारण उनका मजाक बनाया गया। इससे पहले शोएब मोहम्मद शमी पर किए अपने एक कमेंट का कारण भी सुर्खियों मे रहे थे।

SI News Today

Leave a Reply