Wednesday, April 30, 2025
featured

रेस 3 : सलमान की एंट्री पर क्या बोले सैफ अली खान, जानिए…

SI News Today

अभिनेता सैफ अली खान रेस फ्रैंचाइजी की शुरुआती दो फिल्मों ‘रेस 1’ और ‘रेस 2’ में नजर आए थे. लेकिन इस फिल्म की तीसरी किस्त ‘रेस-3’ में सैफ अली खान नहीं होंगे बल्कि उनकी जगह दिखाई देंगे सलमान खान.

सैफ से जब इस बारे में सवाल किया गया तो सैफ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सलमान खान उनकी जगह ले रहे हैं और उनसे बेहतर ये किरदार और निभा भी कौन सकता है. सैफ ने बताया कि उनकी प्रोड्यूसर रमेश तोरानी से ‘रेस 3’ को लेकर बात हुई थी.

इस दौरान तोरानी ने सैफ को बताया था कि वो ‘रेस 3’ को नई कास्ट के साथ एकदम नई फिल्म की तरह बनाना चाहते हैं. सैफ ने तोरानी और सलमान खान को ‘रेस 3’ के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

कहा जा रहा है कि ‘रेस 3’ को थ्री डी में बनाया जा सकता और इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीस होंगी.

आपको बता दें कि सलमान खान और सैफ अली खान फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में एक साथ काम कर चुके हैं. हाल ही में सैफ अली खान की आगामी फिल्म ‘शेफ’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें सैफ अली खान एक शेफ की भूमिका में हैं और ये फिल्म बाप-बेटे के संबंधों की कहानी है.

SI News Today

Leave a Reply