भारत-श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम में 31 अगस्त को चौथा वनडे मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने धुंआधार खेल दिखाते हुए विशाल स्कोर की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। हालांकि टीम इंडिया ने मैच की नौवीं गेंद पर ही शिखर धवन (4) के रूप में पहला विकेट खो दिया था। मगर इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान विराट कोहली (131) ने रोहित शर्मा के साथ 219 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति तक ला दिया।
इस बीच रोहित शर्मा ने अपने करियर का 13वां शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने 88 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शानदार 104 रन बनाए। जब रोहित शर्मा खतरनाक नजर आ रहे थे तभी उन्हें एंजेलो मैथ्यूज ने निरोशन डिकवेला के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन भेज दिया।
बता दें कि पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेल रहे हैं।