Saturday, September 21, 2024
featured

लालटेन वाली फोटो पोस्‍ट कर हार्दिक पटेल ने दिखाई सादगी, हुए ट्रोल….

SI News Today

गुजरात पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PASS) के नेता हार्दिक पटेल ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स ने उनपर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। दरअसल हार्दिक पटेल ने जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें वह लालटेन पकड़े खड़े हैं। इसपर उन्होंने लिखा हैं, ‘आज मैं अपने गांव आया हूं। लेकिन आज गांव में बिजली चली गई तो मैंने लालटेन जलाई और अंधेरा दूर किया। बहुत काम आता है लालटेन आज पता चला।’ हालांकि हार्दिक ने जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें कथित तौर पर लालटेन से इतर अन्य जगह से भी रोशनी आती हुई मालूम होती है। रोशनी होने के बाद भी लालटेन जलाने पर यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है।

लालू यादव नाम से यूजर लिखते हैं, ”फोटो खिंचवाने से पहले बल्ब तो बुझा लेते। उत्कर्ष प्रिंस लिखते हैं, बल्ब कहां जल रहा है। भाई साहब आजकल मोबाइल में फ्लैश भी होता है। ध्यान से देखिए कहीं विकास की तरह आपको बल्ब भी तो नहीं दिखाई दे रहा है। अशोक शर्मा लिखते हैं, ‘हार्दिक शोले के रामलाल लग रहे हैं। भाजपा वाले सीडी नहीं बना पाएंगे।’ दिपाली जैन लिखती हैं, ‘बिजली चली गई। गुजरात मॉडल का क्या हुआ? विकास कहां है?’

दूसरी तरफ राहुल लिखते हैं, ‘लालटेन के चक्कर में मत पढ़िए क्योंकि लालटेन वाले (लालू यादव की पार्टी की चुनाव चिन्ह) अंदर चले गए।’ फजलुर रहमान लिखते हैं, ‘लालू की लालटेन को कुछ मनुवादी लोग बुझाना चाहते हैं। लेकिन बिहार में बुझने वाली नहीं है।’ अरविंद सोनी लिखते हैं, ‘एक लालटेन वाले रविवार को ही जेल में गए हैं। लगता है अगला नंबर आपका है।’

SI News Today

Leave a Reply