Tuesday, April 29, 2025
featured

लोगों को आत्महत्या करने से रोक रहे हैं करण जौहर और ऋतिक रोशन, जानिए..

SI News Today

बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक करण जौहर और अभिनेता रितिक रोशन, विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (10 सितंबर) के मौके पर देश में आत्महत्या रोकने के समर्थन में उतरे। रितिक ने शनिवार को एक वीडियो लिंक साझा किया, जिसमें दिखाया गया था कि एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए हमें उसे सुनना चाहिए। ऋतिक ने वीडियो को शीर्षक देते हुए लिखा, “विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर, सुनने का एक वादा करते हैं, और जीवन बचाते हैं।” करण ने भी इसी तरह का वीडियो लिंक शेयर किया और उसको समान शीर्षक दिया। उन्होंने आदित्य बिड़ला विश्व अकादमी और आदित्य बिड़ला इंटीग्रेटेड स्कूल, एम पावर की संस्थापक और अध्यक्ष नीरजा बिड़ला को भी टैग किया।

बिड़ला ने अभियान शुरू करने के साथ अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के सम्मान में ईएआरएफओआरओ आंदोलन में शामिल हों। सुनिए, यह एक जीवन बचा सकता है।” एमपावर के आधिकारिक पेज के मुताबिक, उनका उद्देश्य “लोगों और उनके परिवारों में जागरूकता बढ़ाने के साथ मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विकारों से निपटने के लिए सक्षम बनाना है, कलंक को कम करना, रोकथाम की सलाह देना, शिक्षा को बढ़ावा देना और विश्वस्तरीय समग्र सेवाएं प्रदान करना ताकि वे सार्थक और उपयोगी जीवन सम्मान और गौरव के साथ जी सकें।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो खबर है कि ऋतिक आनंद कुमार की बायोपिक में नजर आ सकते हैं। वहीं पिछले हफ्ते से कंगना द्वारा दिए बयान की वजह से भी एक्टर काफी सुर्खियं बटोर रहे हैं। इंडिया टीवी के शो आपकी अदालत में पहुंची कंगना रनौत ने जब एक बार अपने और ऋतिक के रिलेशन पर बोलना शुरू किया तो फिर एक के बाद एक ऐसी बात बोली जिसकी कल्पना ऋतिक ने कभी नहीं की थी। कंगना पूरे शो में बेहद आक्रमक और आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आईं। उन्होंने बताया कि कैसे शादीशुदा होते हुए भी ऋतिक उनके साथ प्रेम संबंधों में थे।

कंगना ने कहा कि ऋतिक का साफ कहना था कि शादीशुदा होने के कारण वो उनके साथ शादी नहीं करना चाहता लेकिन इसके बाद जब कंगना खुद अलग होने के बात करती थी तो उन्हें वो भी मंजूर नहीं थी। कंगना का ने कहा कि,”क्वीन रिलीज होने से ठीक पहले मेरे से ब्रेक अप कर लिया था। जब क्वीन हिट हो गई तो मेरी तारीफ करने लगा। कहने लगा मुझे तुम पर गर्व है।

SI News Today

Leave a Reply