बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा-2’ का नया गाना रिलीज हो गया है. गणपति बप्पा के इस मौसम में ‘बप्पा’ का गाना ही रिलीज किया गया है.
‘गणपति बप्पा मोरया, परेशान करें मुझे छोरियां’ नाम से आए इस गाने में ‘बप्पा के पंडाल’ की पूरी मस्ती दिखाई गई है. इस गाने को साजिद-वाजिद ने कंपोज किया है. इसलिए इसमें आपको हल्की वांटेड वाली फीलिंग आ सकती है. गाने के बोल दानिश साबरी ने लिखे हैं और अमित मिश्रा ने अपनी आवाज से इसमें जबर्दस्त एनर्जी भर दी है.
गाने की वीडियो की बात करें तो ये बेहद खूबसूरत है. गाने में त्योहार की पूरी फील को बखूबी उतारा गया है. बता दें कि इसमें वरुण धवन डबल रोल में हैं. उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर आया था जिसमें फिल्म की एक मजेदार झलक देखने को मिली थी.