वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘जुड़वा 2’ का गाना ‘ऊंची है बिल्डिंग’ रिलीज कर दिया गया है। गाने में वरुण धवन और जैकलिन फर्नांडिज की बेहतरी केमिस्ट्री दिखाई गई है।
फिल्म की कहानी है दो जुड़वा भाइयों की जो जन्म के वक्त बिछड़ गए हैं। कैसे ये दो भाई एक-दूसरे से मिलते हैं और कैसे अपने परिवार को बचाते हैं, कुछ इसी के इर्द-गिर्द घूमेगी फिल्म की कहानी।
सलमान खान और करिश्मा कपूर स्टारर जुड़वा 2 का ये रिमेक सॉन्ग है। लोगों ने न केवल इस फिल्म को बल्कि फिल्म के गानों को खूब पसंद किया था। अब देखना है कि ऊंची है बिल्डिंग…और टन टना टन टन टारा…गानों में सलमान और करिश्मा की जोड़ी के दीवाने हुए दर्शक वरुण और जैकलिन को कितना पसंद करते हैं।