क्रिकेट प्रशासकों की समिति (सीओए) टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर्स के लिए अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट होने पर राजी हो गई है. रविवार को इस मुद्दे पर COA ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच अनिल कुंबले से मुलाकात की. लेकिन अभी कॉन्ट्रैक्ट की राशि का खुलासा नहीं हुआ है.
IPL तक रुकने को कहा था COA ने
इससे पहले विराट कोहली ने क्रिकेटर्स के लिए अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट की मांग की थी. जिसमें कहा गया था कि टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर्स के लिए दो अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट होने चाहिए. विराट की इस मांग पर प्रशासक समिति ने आईपीएल-10 के पूरा होने तक इंतजार करने को कहा था.
इससे अब अलग-अलग रकम मिलेगी
कॉन्ट्रैक्ट के लागू हो जाने पर क्रिकेटरों को अलग-अलग रकम मिलेगी. मसलन महेंद्र सिंह धोनी अब केवल वनडे और टी20 ही खेलते हैं, तो उन्हें पांच करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को भी पांच करोड़ रुपए मिलेंगे. लेकिन कोहली, रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे जैसे क्रिकेटर्स को लगभग 10 करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे.