Tuesday, September 10, 2024
featured

विराट कोहली ने फिर शेयर की पत्‍नी अनुष्का के साथ सेल्‍फी…

SI News Today

विराट कोहली इन दिनों साउथ अफ्रीका में होने वाली क्रिकेट सीरीज का हिस्‍सा बनने के लिए टीम इंडिया के साथ केपटाउन पहुंचे हुए हैं. दिलचस्‍प है कि इस ट्रिप पर उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा भी उनके साथ हैं. साउथ अफ्रीका की टीम से टीम इंडिया को 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. यूं तो विराट कोहली पहले भी साउथ अफ्रीका में क्रिकेट सीरीज खेल चुके हैं लेकिन इस बार उन्‍हें साउथ अफ्रीका कुछ ज्‍यादा ही खूबसूरत लग रहा है, जिसकी वजह है अनुष्‍का शर्मा. जी हां, विराट कोहली ने अपनी पत्‍नी के साथ एक और फोटो शेयर करते हुए कहा है कि अपनी पत्‍नी के साथ उन्‍हें केपटाउन और भी खूबसूरत लग रहा है. आपको याद दिला दें कि विराट-अनुष्‍का ने ऐसा ही एक सेल्‍फी नए साल पर भी शेयर किया था, लेकिन उस फोटो में अनुष्‍का ब्‍लैक टी-शर्ट में नजर आ रही थीं जबकि इस फोटो में अनुष्‍का का टी-शर्ट अलग है. लेकिन विराट कोहली का टी-शर्ट दोनों फोटो में एक ही है. अब इसका क्‍या राज है, यह दो विरुष्‍का ही जानें.

विराट ने कुछ देर पहले ही अनुष्‍का के साथ एक बीच सेल्‍फी शेयर करते हुए लिखा, ‘केप टाउन बहुत खूबसूरत जगह है, और यह मेरे अपने के साथ और भी खूबसूरत लग रहा है.’

बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार भी अपनी पत्‍नी ट्विंकल खन्ना और बच्‍चों के साथ केप टाउन में ही हैं. यहां अक्षय कुमार का एक घर भी है और अक्‍सर वह परिवार के साथ यहां आते हैं. ऐसे में अक्षय कुमार ने केप टाउन आए अनुष्‍का और विराट से मुलाकात की है. खबरें हैं कि तीनों ने यहां साथ में लंच किया है.

साउथ अफ्रीका में पहला मुकाबला केपटाउन में 5 जनवरी से खेला जाएगा. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपने परिवार के साथ साउथ अफ्रीका में हैं और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को इस ट्रिप पर लेकर गए हैं. विराट और अनुष्का केपटाउन में काफी एन्ज्वॉय कर रहे हैं. दोनों की काफी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

SI News Today

Leave a Reply