Wednesday, November 29, 2023
featured

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर शेयर की गाय की एक तस्वीर

SI News Today

देश भर में गाय के मुद्दे पर चल रही बहस के बीच टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने गाय की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे ट्विटर पर खूब रिट्वीट किया जा रहा है। सहवाग ने ये तस्वीर गुरुवार को सुबह पोस्ट की। इस तस्वीर के पोस्ट होते ही यूजर्स सहवाग के ट्वीट पर टूट पड़े। जहां कुछ यूजर्स सहवाग की इस तस्वीर की तारीफ करते हुए उनके ट्वीट को रिट्वीट कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो उन्हें संघी और बीजेपी का चमचा बताकर आलोचना भरे कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने सहवाग के मजे लेते हुए लिखा कि गाय को राष्ट्रीय पशु और उसके गोबर को राष्ट्रीय उबटन घोषित कर देना चाहिए।

दरअसल वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में एक साधु के सामने एक गाय नमन करती हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर के साथ लिखा हुआ है- ‘ये तस्वीर साल 20087 में श्रीलंका में ली गई है। इस तस्वीर में नजर आ रहे साधु ने इन गायों को कटने से बचाया। अपनी जान बचाने के लिए ये गाय साधु को सर झुकाकर नमन कर रही है।’

सहवाग के इस ट्वीट को अभी तक 3 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है। साथ ही इस तस्वीर पर लगभग 9 हजार लयूजर्स के लाइक भी आए हैं। कुछ यूजर्स इस तस्वीर की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि आपने ये तस्वीर शेयर की अब आपको कुछ लोग एक असफल क्रिकेटर और संघी करार देने लगेंगे। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि अब देखना वीरू भाई, लिबरल्स का मातम आपके ट्वीट पर।

कुछ यूजर्स ऐसे भी कमेंट कर रहे हैं जिन्हें सहवाग का ये ट्वीट पसंद नहीं आया। ऐसे यूजर्स कमेंट में कुत्ते की तस्वीर शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि गाय को गौमाता कहते हो तो कुत्ते को भी डॉगमाता कहो।

SI News Today

Leave a Reply