Monday, April 28, 2025
featured

वैलेंटाइन डे पर रिति‍क ने नहीं क‍िया फोन तो कंगना ने क‍िया कॉल, और कहा…

SI News Today

एक न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले टॉक शो में कंगना रनौत ने बताया कि वैलेन्टाइन के दिन उन्होंने रिति‍क को फोन किया था और कहा था कि आपने मुझे फोन नहीं किया। इस पर ऋतिक ने उनसे कहा कि फोन किस बात का? कंगना ने कहा- वैलेन्टाइन है। इस पर रिति‍क ने उनसे कहा- तुमको क्यों करूंगा फोन? कंगना ने पूछा- मुझको क्यों नहीं करोगे फोन? क्योंकि मैं तो तुमसे शादी करने वाली हूं। इस पर रिति‍क ने कंगना से कहा कि शादी-वादी तो तुम भूल जाओ, तुमने किस-किस को बताया है कि तुम्हारा और मेरा कुछ चल रहा है? मालूम हो कि रिति‍क उन दिनों कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘बैंग बैंग’ की शूटिंग कर रहे थे और कंगना का इशारा कैटरीना की तरफ ही था।

मालूम हो कि इसी शो में कंगना ने यह भी खुलासा किया था कि जब वह मुंबई आई थीं तो आदित्य चोपड़ा ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया था। कंगना ने बताया कि आदित्य ने उन्हें हाउस अरैस्ट कर लिया था और एक बार उनसे बचने के लिए कंगना को पहली मंजिल की खिड़की से छलांग लगानी पड़ी थी। उन्होंने कंगना को एक फ्लैट दिलाया जिसमें वह किसी को भी आने जाने नहीं देते थे। इस बात की शिकायत जब कंगना ने आदित्य की पत्नी और उनके परिवार से की तो उन्होंने यह कह कर मदद करने से इनकार कर दिया कि जब यह घर पर नहीं रहता है तो हम चैन की सांस लेते हैं। घर पर रहने पर यह हमसे मार-पीट करता है।

कंगना ने बताया कि एक बार जब वह अपने फ्लैट में थीं तो एक डुप्लीकेट चाभी की मदद से आदित्य ने दरवाजा खोलने की कोशिश की थी जिसके बाद उनसे बचने के लिए वह पहली मंजिल से नंगे पैर कूद गई थीं। इसके बाद वह नंगे पैर भागते हुए एक होटल में शिफ्ट हो गईं और अगले दिन वह तब दंग रह गईं जब दरवाजा नॉक हुआ और की-होल से देखने पर उन्हें पता चला कि आदित्य घर के बाहर खड़े हुए थे।

SI News Today

Leave a Reply