इस महीमे वॉग मैग्जीन के लिए सोनम कपूर ने फोटोशूट करवाया है। इस महीने मैग्जीन की वो कवर गर्न बनी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस तस्वीर को तीन बार शेयर किया है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होने यवेस सेंट लौरेंट को कोट करते हुए लिखा कि मैं हमेशा इस बात पर विश्वास करती हूं कि फैशन केवल महिलाओं को खूबसूरत बनाना नहीं होता बल्कि यह उन्हे आश्वस्त करता है, उन्हे आत्मविश्वास देता है। उन्होने लिखा कि शायद यह मेरा अब तक का बेस्ट कवर फोटो है। उन्होने आगे इस फोटो के लेने वाले फोटोग्राफर को धन्यवाद भी दिया।
वॉग मैगजीन के लिए किए गए फोटोशूट की कुछ और तस्वीरें सोनम कपूर के कुछ फैन क्लब ने ट्विटर पर भी शेयर की हैं। इन फोटोज में भी सोनम काफी खूबसूरत लग रही हैं। सोनम ने वॉग के कवर पेज को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। यहां इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनम ने जी. ब्रूस बोयर को कोट करते हुए कैप्शन दिया कि रियल स्टाइल कभी सही या गलत नहीं होता। यह आपके उद्देश्यों पर निर्भर करता है।
सोनम कपूर फिलहाल कई कामों में बिजी हैं। वो अभी मशहूर बॉलीवुड निर्देशक आर. बाल्की की फिल्म पैडमैन की शूटिंग कर रही हैं जिसमें उनके अपोजिट किरदार में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार काम कर रहे हैं। फिल्म अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन में बन रही है। उन्होंने हाल ही में अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिलकर एक फैशन ब्रांड भी लांच किया है।
संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली फिल्म में सोनम कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी, जिसे राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वो अपनी बहन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर के साथ काम करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। सोनम कपूर ने हाल ही में कान्स फिल्म महोत्सव 2017 में भी हिस्सा लिया था।