Tuesday, September 10, 2024
featured

शबाना आज़मी ने तस्वीर ट्वीट कर लोगों से मांगा कैप्शन…

SI News Today

मशहूर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी को उनकी एक तस्वीर ने थोड़ी असहज स्थिति में डाल दिया है। लोग शबाना की इस तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए उनकी खिंचाई कर रहे हैं। दरअसल हुआ ये कि पिछले हफ्ते शबाना आजमी वेनिस घूमने गई थीं। वहां पर उन्होंने एक तस्वीर खिंचवाई। उस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट से अपलोड करते हुए शबाना आजमी ने लोगों से कैप्शन मांगा। लोगों से कैप्शन मांगना शबाना आज़मी को महंगा पड़ गया।

ट्विटर यूजर्स ऐसे-ऐसे कैप्शन देने लगे कि किसी को भी हंसी आ जाए। वहीं इन कैप्शन्स को देख शबाना और उनके चाहने वालों को बुरा भी लग सकता है। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शबाना आज़मी को ट्विटर पर इस तरह से निशाना बनाया गया। अभी कुछ दिनों पहले भी शबाना आजमी अपनी एक तस्वीर के कारण ट्विटर पर ट्रोल हुई थीं। दरअसल तब शबाना ने पोहा की तस्वीर शेयर कर उसे उपमा बता दिया था। इस बार शबाना ने खुशी से उछलती हुई अपनी तस्वीर पोस्ट की। इसी तस्वीर को पोस्ट करते हुए शबाना ने लोगों से कैप्शन मांगा।

शबाना की इस तस्वीर पर देखिए किस-किस तरह के कैप्शन्स आए। लोगों ने मजे लेते हुए शबाना की उम्र से लेकर उनके पति गीतकार जावेद अख्तर तक पर निशाना साध लिया। वहीं कुछ यूजर्स ने इस तस्वीर को फोटोशॉप कर उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जोड़ दिया।

SI News Today

Leave a Reply