जाने माने गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स को शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुम्र में गिरफ्तार किया गया है। टाइगर को फ्लोरिडा पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार किया हालांकि उन्हें कुछ घंटे बाद छोड़ दिया गया। हालांकि उन्होंने कोई कमेंट नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके खून तय सीमा से ज्यादा एल्कॉहोल पाया गया। बाद में उन्हें आगे की जांच में सहयोग देने के वचन देने के बाद छोड़ दिया गया। 41 वर्षीय अमेरिकी गोल्फर अभी अपने पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं। टाइगर की तुलना अब तक का सर्वाधिक सफल गोल्फ खिलाड़ियों में होती है। वे पूर्व विश्व नंबर 1 तथा दुनिया के सर्वोच्च भुगतान-शुदा पेशेवर खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक अनुमान के अनुसार 2010 में जीतों तथा विज्ञापनों से $9.05 करोड़ कमाए थे।
SI News Today > Blog > featured > शराब पीकर कार चलाने के आरोप में गोल्फर टाइगर वुड्स गिरफ्तार