Friday, March 28, 2025
featured

शाहरुख खान के घुटनों में तकलीफ के चलते इस तरह फिल्माया जाएगा उनकी अपकमिंग फिल्म में बौने का किरदार

SI News Today

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने आनंद एल राय के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। इस फिल्म में वह एक बौने के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म के किरदारों को लेकर बहुत दिनों से कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब यह तय हो गया है कि फिल्म में शाहरुख के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी।

शाहरुख खान इस फिल्म में एक बौने के किरदार में हैं। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे घुटने में तकलीफ रहती है, इस वजह से मैं घुटनों पर नहीं चल सकता। इसलिए हमें इस किरदार को पूरी तरह से वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) की मदद से शूट करना पड़ेगा। आनंद को भी लगता है कि यह काम सबसे बेहतर रहेगा। उन्होने कहा वैसे भी आज के दौर में और इस उम्र में घुटनों पर इस किरदार को निभाना कुछ ज्यादा ही नकली लगेगा। मेरी वीएफएक्स टीम इस पर काम कर रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इसे बेहतर कर ले जाएंगे। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म के अधिकांश हिस्सों की शूटिंग मेरठ में होगी। आनंद अपनी फिल्मों के लिए वही जगह चुनते हैं जिसके बारे में वह पूरी तरह से जान रहे होते हैं।

उन्होने कहा लेकिन मेरे लिए सोचने की बात ये नहीं है बल्कि ये है कि उन्होने और हिमांशु ने जो लिखा है वह बहुत डिफिकल्ट है लेकिन एक बहुत अच्छी कहानी है। शाहरुख ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि आप एक बौने का किरदार निभाने जा रहे हैं, यह काम नहीं करने वाला। वे ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि वह इसके बारे में कुछ नहीं जानते। उन्होने आगे कहा कि यह परेशान करने वाली बात नहीं है कि लोग ऐसा सोचते हैं बल्कि लोचने की बात यह है कि हम जानते हैं कि लोग ऐसा सोचते हैं फिर भी हम एक बेहतरीन कहानी ढूंढ ही लेते हैं। 150 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनने वाली इस फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएगा। फिल्म का अधिकांश काम वीएफएक्स पर होना है। चर्चा है कि यह फिल्म पहले सलमान खान को ऑफर की गई थी जिसे उन्होने रिजेक्ट कर दिया था।

SI News Today

Leave a Reply