Wednesday, April 30, 2025
featured

शाहरुख ने टीचर को बताया था कि बड़े होकर वह एक्टर बनेंगे, तब टीचर ने क्या कहा था जानिए..

SI News Today

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान बचपन में काफी एक्टिव बच्चे थे। वहीं कॉलेज में वह अव्वल नंबर पर रहने वाले स्टूडेंट हुआ करते थे। यह बात शाहरुख तो बताते ही हैं, वहीं उनकी टीचर भी यह बात आगे आ कर कहती हैं। टीचर्स डे के मौके पर शाहरुख खान की टीचर ने शाहरुख के बारे में कुछ बातें बताईं। दरअसल ये टीचर शाहरुख के कॉलेज के जमाने की टीचर हैं। उन्होंने शाहरुख को स्टैटिस्टिक्स पढ़ाई है। एक वीडियो के जरिए वह बताती हैं कि, ‘मुझे याद है शाहरुख स्कूल में अपनी हॉकी स्टिक के साथ हमेशा सबसे लेट आया करते थे। वह इक्नॉमिक्स के स्टूडेंट थे और मैं उन्हें स्टैटिस्टिक्स पढ़ाया करती थी।’

आगे शाहरुख की टीचर बताती हैं, ‘शाहरुख हंसराज कॉलेज में 19860-89 के स्टूटेंट रहे हैं। वह बहुत तेज दिमाग वाले स्टूडेंट रहे। वह कॉलेज के टॉपर रह चुके हैं इसके बाद उन्हें टीवी सीरियल फौजी में भी काम करने का मौका मिला। हमें उन पर बहुत गर्व है।’

कॉस्मोपॉलिटिन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की स्कूल टीचर ने उन्हें एक बार पूछा कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं। इसको लेकर शाहरुख ने छूटते ही कहा कि वह एक्टर बनेंगे। वह बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं। यह सुनकर टीचर ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता। वह शाहरुख को समझाने लगीं कि यह नामुमकिन है। टीचर ने शाहरुख को समझाने की कोशिश की कि वह इस तरह का सपना देखना छोड़ दे। इसको लेकर उनकी टीचर ने शाहरुख की मम्मी को स्कूल बुलवा लिया और कहा कि आपका बेटा ऐसे सपने देख रहा है जो सच नहीं होते। तभी शाहरुख की मम्मी ने शाहरुख पर भरोसा जताते हुए कहा कि ‘अगर मेरे बेटे ने अगर ऐसा कही है तो ऐसा जरूर होगा।’

SI News Today

Leave a Reply