बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह करिश्मा कपूर और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा संग नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनके साथ और भी कई महिलाएं हैं। करवा चौथ के मौके पर ली गई इस तस्वीर में सभी एक्ट्रेसेज काफी खूबसूरत लग रही हैं। शिल्पा ने लाल और पीले रंग की डिजाइनर साड़ी और ब्लाउज पहना है और करिश्मा गुलाबी रंग के सूट में जम रही हैं। इसके अलावा श्रीदेवी ने गोल्डन कलर की साड़ी और ब्लाउज पहना हुआ है। तीनों की ज्वैलरी भी कमाल की है।
इस तस्वीर के अलावा शिल्पा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करवाचौथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह अपने पति राज कुंद्रा को चलनी से देख रही हैं। इस तस्वीर में राज का लेटेस्ट लुक देख कर आपको पता चलेगा कि उन्होंने दाढ़ी कितनी बढ़ा रखी है। तस्वीर के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा- राज.. तुम मेरी दुनिया हो। शिल्पा ने यह भी बताया कि उन्होंने फोन पर भेजी हुई अमृतसर के चांद की तस्वीर मुंबई में देखी। उन्होंने इसे एक अच्छा आइडिया बताया।
इस तस्वीर के अलावा शिल्पा ने कुछ और तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं जिन्हें हम यहां पर आपके लिए शेयर कर रहे हैं। शिल्पा ने अपनी एक सोलो तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह हाथ में पूजा की थाली लिए खड़ी हुई हैं। शिल्पा ने और कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं जिन्हें हजारों लोगों ने देखा और शेयर किया है।