Thursday, March 13, 2025
featuredजम्मू कश्मीर

श्रीनगर में मुहर्रम के जुलूस को रोकने के लिए लगाया गया प्रतिबंध…

SI News Today

श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रशासन ने मुहर्रम के जुलूस को रोकने के लिए शनिवार को प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है कि जुलूस के दौरान शरारती तत्वों द्वारा गड़बड़ियां पैदा की जा सकती हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा, “इन चीजों को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।”

इन इलाकों में राहगीरों और वाहनों के आवागमन पर रोक है और प्रमुख मार्गो पर यातायात को रोकने के लिए कंटीली तारें लगाई गई हैं। शहर में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)को भारी संख्या में तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रतिबंध रविवार तक प्रभावी रहेगा। शिया मुसलमानों द्वारा पारंपरिक रूप से इस्लामी महीने के 10वें दिन जुलूस निकाले जाने की परंपरा है, जो इस बार 1 अक्टूबर को होगा।

SI News Today

Leave a Reply