दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन अवॉर्ड’ से सम्मानित किये जा चुके टीवी एक्टर करणवीर बोहरा की जुड़वा बेटियों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही हैं। इन तस्वीरों में करण की दोनों बेटियां टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बेटे रेयांश के साथ दिख रही हैं। ये तस्वीरें इन टीवी कलाकारों के प्रशंसकों के बीच काफी शेयर की जा रही हैं। दरअसल लोकप्रिय धारावाहिक ‘नागिन-2’ के एक्टर करणवीर की पत्नी तीजे सिंधु अपने परिवार के साथ कनाडा में रहती हैं। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों मिको और नोनू को कनाडा में ही जन्मा था। यह पहला मौका है जब तीजे अपनी बच्चियों के साथ भारत आई हैं।
हाल ही में करणवीर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से मिलने गये थे। श्वेता ने भी हाल ही में बेटे ‘रेहांश’ को जन्म दिया है। तस्वीरों में ये तीनों ही नन्हें स्टार किड्स काफी मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं। करणवीर अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के भारत आने से वह बहुत खुश हैं। वह अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त इन्हीं के साथ बिता रहे हैं। साथ ही साथ इनके साथी कलाकार भी उनकी बच्चियों को देखने उनके घर आ रहे हैं। एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी इन नन्हीं बच्चियों से मिलने गई थीं। सुरभि ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा – आज मैं अपनी सुरभि मौसी से मिली, जो मुझे बहुत चाहती हैं। मौसी आप बहुत अच्छी हो।
गौरतलब है किु कुछ ही दिन पहले करणवीर की को-स्टार मौनी रॉय भी इन नन्हीं बच्चियों से मिलने गई थीं। मौनी ने उनके इंस्टग्राम अकाउंट से इन बच्चियों के साथ तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन टीवी एक्टर्स के प्रशंसक अब यही उम्मीद कर रहे हैं कि करणवीर की पत्नी अभी कई और दिनों तक भारत में ही रुकी रहें, ताकि इन्हें अपने चहेते एक्टर्स के बच्चों की तस्वीरें अन्य कलाकारों के साथ देखने को मिलती रहें। मौनी ने इस तरह की तकरीबन 7 तस्वीरें पोस्ट की थीं। जिन तस्वीरों को 5 घंटे के भीतर ही तकरीबन 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।