टीवी ऐक्टर सिद्धांत गुप्ता को छोटे पर्दे पर जी टीवी के मशहूर शो टशने-इश्क़ से ख़ूब लोकप्रियता मिली. इस सीरियल में कुंज बनकर सिद्धांत दर्शकों के दिल में उतर गए. टशने-इश्क़ सीरियल के बाद सिद्धांत डांस के रियलिटी शो झलक दिख ला जा के सीज़न 9 में भी नज़र आए.
छोटे पर्दे के ते मशहूर स्टार फ़िल्म बैंग़ बैंग़ बैंकाक और टूटियां दिल के साथ-साथ बदमाशियां फ़िल्म में भी छोटे-मोटे रोल में नज़र आए. लेकिन अब ये छोटे पर्दे के स्टार संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म भूमि में संजय दत्त के साथ काफ़ी दमदार रोल में नज़र आएंगे.
इन दिनों सिद्धांत छोटे पर्दे के बजाय बॉलीवुड ऑफ़र्स पर ध्यान दे रहे हैं. देखिए सिद्धांत की मुंबई की प्रमोशन के दौरान की तस्वीरें-