बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की फिल्म भूमि अगले हफ्ते बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। संजय दत्त के यरवदा जेल से बाहर आने के बाद यह उनकी पहली फिल्म है। उनकी इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है। इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी संजू जब माइंड रॉक्स यूथ सम्मेलन में पहुंचे तो उन्होंने यहां पर अपनी युवा जिंदगी और संघर्ष के दिनों के बारे में बात की। संजू ने कहा कि एक बार नशे की लत लग जाती है तो इसे छोड़ना बहुत मुश्किल होता है। मालूम हो कि संजू को ड्रग्स और शराब की लत थी और इसे छोड़ने में इसे तकरीबन 10 साल लग गए थे।
संजय ने इसी कार्यक्रम में यह भी कहा कि वह नहीं चालते कि उनका बेटा उनकी तरह बने। संजय ने कहा- एक पिता होने के नाते मैं नहीं चाहता के मेरा बेटा मेरे जैसा बने। उन्होंने कहा- मैं उसे जीवन के मूल्य सिखाने की कोशिश करता हूं, उसे संस्कार देता हूं और सिखाता हूं कि बड़ों का सम्मान करना जरूरी है चाहे वे आपके नौकर ही क्यों न हों। संजय ने कहा कि मैं उसे बताता हूं कि जिंदगी की अहमियत समझनी चाहिए। संजय ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मेरा बेटा मेरी तरह बने.. क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मैं उस दौर से गुजरूं जिससे मेरे पिता गुजरे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय भूमि के अलावा अपनी बायोपिक फिल्म में भी नजर आएंगे।
हालांकि इतना जरूर है कि उनकी बायोपिक फिल्म में संजय सिर्फ कैमियो रोल करेंगे। फिल्म में उनका रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं। संजय दत्त को कॉपी करने के लिए रणबीर ने काफी मेहनत की है और उनके जैसा रंग ढंग लेने के लिए उन्होंने अपना वजन भी काफी हद तक बढ़ा लिया है। संजय दत्त के बारे में बातचीत करते हुए एक बार रणबीर ने कहा कि मैं संजय दत्त जैसा कभी नहीं बन सकता। मैं सिर्फ उन्हें कॉपी कर सकता हूं।