Sunday, March 23, 2025
featured

सचिन तेंदुलकर ने जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से खेला मैच

SI News Today

विश्व के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए कई सारी बेहतरीन पारियां खेली हैं। उनके योगदान की बदौलत देश आज क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान की ओर से भी खेला है वो भी भारत के खिलाफ। जी हां, आपको इस बात से झटका जरूर लगेगा मगर ये सच है।

20 जनवरी 1987 को दोनों टीमों के बीच मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की गोल्डन जुबली पर अभ्यास मैच खेला जा रहा था। इस दौरान पाकिस्तान के पास एक खिलाड़ी की कमी हो गई। मजबूरी में सचिन तेंदुलकर को सबस्टीट्यूट खिलाड़ी फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा था। उस वक्त सचिन की उम्र महज 13 साल थी।

हुआ यूं कि जब आराम करने के लिए कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी होटल में चले गए तो इमरान खान हेमंत कनकरे (जो उस मैच में सीसीआई के कप्तान थे) के पास आए और कहा कि हमारे पास खिलाड़ी कम पड़ गए हैं। क्या आप हमें फील्डिंग के लिए तीन-चार खिलाड़ी दे सकते हैं। उस दौरान खुशरू वसानिया और सचिन तेंदुलकर पास ही खड़े थे। सचिन ने हेमंत की ओर देखा और पूछा- क्या मैं चला जाऊं? सचिन ने इइस मैच में 25 मिनट तक पाकिस्तान के लिए बाउंड्री के पास फील्डिंग की।

बता दें कि भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं।

SI News Today

Leave a Reply