Wednesday, January 15, 2025
featured

सचिन – बहुत से लोगों को लगता है कि मेरा किरदार निभाने के लिए आमिर खान होते बेस्ट

SI News Today

भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बायोपिक जल्द ही रिलीज होने वाली है। सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स 26 मई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेजेंड्री क्रिकेटर इस समय फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। जहां ज्यादातर लोग इस बात से खुश हैं कि कोई और नहीं बल्कि सचिन खुद अपने किरदार को निभा रहे हैं। वहीं प्रमोशन इवेंट के दौरान क्रिकेटर से पूछा गया कि आप किस बॉलीवुड एक्टर को ऑन स्क्रीन अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहते थे। जिसके जवाब में सचिन ने मीडिया से वो सवाल पूछा और उन्हें जवाब मिला आमिर खान।

सचिन ने कहा- जब भी मैंने पत्रकारों से यह सवाल पूछा है सभी ने मुझे आमिर का नाम सुझाया है। साल 2001 में आमिर ने क्रिकेट पर आधारित फिल्म लगान की थी इसी वजह से उनके साथ डायरेक्ट कनेक्ट है। वो एक महान एक्टर होने के साथ ही बेहतरीन इंसान हैं। तेंदुलकर ने बताया कि जब मुझे यह फिल्म ऑफर की गई थी तो मेरा शुरुआती रिएक्शन ना था। मैंने कहा मैं एक्ट नहीं कर सकता। मैं एक्ट नहीं करना चाहता। मैं एक खिलाड़ी हूं एक्टर नहीं। इसी वजह से उन्हें मुझे मनाने में काफी समय लगा। निर्माताओं को लगा कि कोई और नहीं जान सकता कि मेरे करियर में आए उतार चढ़ाव के दौरान मेरे दिमाग में क्या चल रहा था। इसलिए हम उसे जितने ज्यादा लोगों को दिखा सकते हैं उन्हें दिखाएंगे।

बता दें कि सचिन ए बिलियन ड्रीम्स का सचिन एंथम रिलीज कर दिया गया है। सचिन ए बिलियन ड्रीम्स क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के जिंदगी पर आधारित है। इससे पहले फिल्म का गाना हिंद मेरे जिंद भी रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद किया गया है। सचिन एंथम को सुखविंदर ने अपनी आवाज दी है। गाने में मैच के दौरान सचिन का नाम लेकर चियर करते उनके फैंस के दिखाय गया है।

ये गाना ऑस्कर विनर संगीतकार ए आर रहमान ने बनाया है। 2.07 मिनट के गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है। रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इसे 10 लाख लोग देख चुके हैं। इस गाने को सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया।

SI News Today

Leave a Reply