Saturday, April 26, 2025
featured

सनी-बॉबी देओल की फिल्म पोस्टर बॉयज ने की धीमी शुरुआत…

SI News Today

Poster Boys Box Office Collection: अर्जुन रामपाल की डैडी के साथ ही 8 सिंतबर को सनी, बॉबी और श्रेयस की फिल्म पोस्टर ब्वॉयज रिलीज हुई थी। यह फिल्म शुक्रवार को ज्यादा कमाई करने में नाकामयाब रही। यह फिल्म मराठी फिल्म पोस्टर ब्वॉयज का हिंदी रीमेक है। इसी फिल्म के जरिए श्रेयस तलपड़े ने डायरेक्शन में डेब्यू किया है। चार सालों बाद सनी और बॉबी देओल स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं। दोनों एक्टर्स का उत्तर भारत में काफी अच्छा फैन बेस है, जिसकी वजह से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी। ओपनिंग डे पर फिल्म केवल 1.75 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई थी। जबकि उम्मीद थी कि फिल्म पहले दिन 2 से 3 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लेगी।

उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि इसकी शुरुआत काफी धीमी हुई है। ड्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा- बॉक्स ऑफिस ज्यादातर नई फिल्मों के लिए उसी तरह के पैटर्न को फॉलो कर रहा है। शुक्रवार सुबह/ दोपहर दोनों ही उदासीन रहे। अगर फिल्म को अच्छा मेरिट मिलता है तो शाम को इसमें बढ़त हो सकती है। अपने दूसरे ट्विट में उन्होंने लिखा- इस शुक्रवार कोई अपवाद नहीं है। पोस्टर ब्वॉयज और डैडी और दूसरी फिल्मों ने धीमी शुरुआत की। उम्मीद करते हैं कि दिन के खत्म होने से पहले सकारात्मक बदलाव दिखे। अभी भी पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्में बादशाहो और शुभ मंगल सावधान लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं।

बॉलीवुड कॉमेडी को फॉलो ना करते हुए तलपड़े ने अपने सब्जेक्ट को काफी गंभीरता से विचार करने वाला बनाया है। फिल्म के लेखक को क्रेडिट देना चाहिए जिसने की हिंदी रीमेक में स्थानीय भाषा को डाला है। सबसे ज्यादा आपको देओल भाईयो की जुगलबंदी पसंद आएगी जो फिल्म में अपने कभी ना दिखने वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का बिजनेस रविवार को ऊपर जा सकता है क्योंकि इस फिल्म को माउथ टु माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलने की उम्मीद है।

फिल्म की कहानी एक गांव के तीन ऐसे लोगों की है जो अपनी साधारण सी जिंदगी में छोटी-छोटी चीजों के बीच खुश होते हैं। अचानक एक सुबह जागने पर उनके लिए दुनिया जैसे बदल सी जाती है। हर शख्स उन्हें एक अलग नजर से देखने लगता है। यह होता है गांव भर में लग चुके नसबंदी के पोस्टर्स के चलते जिन पर इन तीनों की तस्वीरें छपी होती हैं।

SI News Today

Leave a Reply