बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय छोटे पर्दे पर कुछ अलग करना चाहते हैं लेकिन उनका कहना है कि दर्शक इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। रोनित ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा- डिजीटल मंच पर मैं एएलटीबालाजी के साथ काम करने जा रहा हूं। मैं टीवी में काम करना चाहता हूं। हम इस बारे में बात कर रहे हैं कि क्या करें। मैं पुरानी चीजें नहीं दोहराना चाहता। कुछ अलग करना चाहता हूं। लेकिन, इस ‘अलग’ की अपनी अलग समस्या है। यह अलग चीजें दर्शकों द्वारा स्वीकार नहीं की जा रही हैं। इसलिए सवाल है कि इसमें संतुलन कैसे लाया जाए। उन्होंने कहा- टेलीविजन शो में रोनित रॉय को दिखाना आसान नहीं है क्योंकि इसमें कई तरह के जोड़ तोड़ हैं।
रोनित को टीवी पर धर्मराज महियावंशी, ऋषभ बजाज, मिहिर विरानी, नील खन्ना और अपराजित देव की भूमिका निभाने के लिए जाना-जाता है। छोटे पर्दे पर ‘अदालत’ में वकील के.डी पटनायक के रूप में भी दर्शको ने उन्हें काफी पसंद किया था। ‘अदालत’ के तीसरे सीजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। हम ‘अदालत’ के 450 एपिसोड्स पूरे कर चुके हैं। अब बात कर रहे हैं कि इसे अलग कैसे बनाएं। रोनित ने बताया कि चैनल भी इस शो की वापसी चाहता है। लेकिन, चैनल का भी कहना है कि पहले वाली बात ही इस शो में नहीं दोहराई जानी चाहिए। इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल में विलेन बने रोनित रॉय इंडस्ट्री में अपनी शानदार पर्सनैलिटी और विनम्र स्वभाव की वजह से जाने जाते हैं। बॉलीवुड फिल्म जान तेरे नाम से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले रोनित 30 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन उन्हे उनके दो लोकप्रिय सीरियल्स कसौटी जिंदगी की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में निभाए गए ऋषभ बजाज और मिहिर विरानी के किरदार की वजह से ज्यादा जाना जाता है।
51 साल के रोनित रॉय की दो शादियां हुईं। उनकी पहली पत्नी से उनका तलाक हो गया। इसके बाद रोनित ने 2003 में टीवी एक्ट्रेस और मॉडल नीलम सिंह से लव मैरिज कर ली। दोनों के दो बच्चे भी हैं। रोनित की पत्नी नीलम ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।