बिग-बॉस सीजन 11 के एपिसोड 21 में आज घर में दो खास और बाहर के लोगों की एंट्री होगी। जी हां, सलमान रविवार को वीकेंड का वार में घर से से निकाले गए प्रियंक शर्मा की वापसी कराएंगे। वहीं शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। इसके तहत यूट्यूब में अपने रैप से फेमस ‘ढिंचैक पूजा’ घर में प्रवेश करेंगी। इसके चलते सलमान ‘ढिंचैक पूजा’ का स्वागत करेंगे। इसके अलावा सलमान पूजा की टांग खींचते हुए भी नजर आएंगे। सलमान ढिंचैक पूजा से पूछते हैं कि आपको ये रैप करने की प्रेरणा कहां से मिली।
वहीं सलमान पूजा के साथ ‘सैल्फी मैने ले ली’ गाते हुए भी नजर आएंगे। वहीं पूजा सलमान को बताती हैं कि ये गाना हिट हुआ है। सलमान उनसे चौंकते हुए पूछते हैं क्या सच में ये गाना हिट हुआ है। वहीं सलमान को ढिंचैक पूजा बताती हैं कि ये गाने का आइडिया उन्हें 2 साल पहले आया था। वहीं शो में प्रियंक शर्मा की भी एंट्रा होगी। बता दें, शो के पहले हफ्ते में ही प्रियंक शो से निकाल दिए गए थे।
सलमान प्रियंक से इस बात पर नाराज हो गए थे कि वह किसी दूसरे की लड़ाई में क्यों कूद पड़े। इससे उन्होंने अपना नुकसान कर लिया।