Tuesday, April 29, 2025
featured

सलमान खान की इतनी खास हैं ये एक्ट्रेस, जानिए कौन है ये…

SI News Today

दिल्ली: सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस डेजी शाह अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘राम रतन’ के प्रमोशन के सिलसिले में बुधवार को दिल्‍ली में मौजूद थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘मैं सलमान खान से फिल्म करने की परमिशन नहीं लेती, लेकिन एडवाइस जरूर लेती हूं। उन्हें कई सालों का तजुर्बा है। मूवी करने से पहले उनसे सब्जेक्ट पर बात करती हूं। इसमें मुझे कोई गुरेज नहीं।‘सलमान डेजी के लिए कर देते हैं मना

डेजी ने बताया, मैंने अपनी आने वाली फिल्‍म के रोल को लेकर भी सलमान से चर्चा की थी। उनकी सलाह के बाद ही मैंने इसमें रोल किया। कई बार ऐसा भी होता है जब सलमान मुझे कोई रोल करने से मना कर देते हैं। मेरी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी मूवी में मेरा किरदार एक मॉडर्न हाउसवाइफ का है।

इसमें मैं अपने हस्बैंड के खिलाफ एक प्लान बनाती हूं जो बैंग होता है और उसके बाद ही सब कुछ कॉमेडी में बदल जाता है। फिल्म का हाफ पार्ट राजपाल यादव और सतीश की कॉमेडी पर केंद्रित है।
प्लेबॉय का रोल कर रहे हैं यह एक्टर

फिल्म के मुख्य किरदार ऋषि भूटानी ने अपने किरदार के बारे में बताया, मैं प्लेबॉय का रोल कर रहा हूं। इस फिल्म के तीन सॉन्ग बहुत अच्छे हैं। जिनका म्यूजिक बप्पी लहरी ने दिया है। फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी।

SI News Today

Leave a Reply