Saturday, September 14, 2024
featured

सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर हुआ आउट,

SI News Today

मुंबई.सलमान खान स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सलमान के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। कहीं वे बच्चों के साथ मस्ती करते देखे जा रहे हैं तो कहीं डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। सलमान के एक्सप्रेशन और कई सीन्स ‘बजरंगी भाईजान’ की याद दिलाते हैं। टीजर में सलमान बैकग्राउंड में डायलॉग ‘यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह है, जो देर से जलता है। लेकिन जब जलता है तो फुल लाइट कर देता है’ भी बोला है। क्या है फिल्म की कहानी…
– ट्यूबलाइट की कहानी 1962 में हुए भारत- चीन युद्ध के इर्द गिर्द घूमती है। यह दो भाईयों की स्टोरी है, जिसमें एक भाई युद्ध में गायब हो जाता है और दूसरा उसे ढूंढ़ने निकलता है।
– बता दें कि ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद डायरेक्टर कबीर खान की सलमान के साथ यह तीसरी फिल्म है।
– फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होगी।
– सलमान के अलावा, फिल्म में सोहेल खान और चीनी एक्ट्रेस जूजू का भी अहम रोल है।

SI News Today

Leave a Reply