बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। अब उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है। जी हां हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने पसंदीदा सुपरस्टार के साथ पोज दे रही हैं। इस ग्रुप फोटो में जैकलीन फर्नांडिज और वरण धवन के साथ जुड़वा 2 फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पिंक स्टार ने लिखा- और यह हुआ। जुड़वा 2 के टॉकी हिस्सा को पूरा कर लिया। #SuperTeam फोटो को देखकर साफ लग रहा है कि टीम ट्यूबलाइट स्टार के फिल्म में कैमियो करने से काफी खुश है।
सलमान ने करिश्मा कपूर और रंभा के साथ ओरिजनल जुड़वा में काम किया था। दूसरी फिल्म में जाकलीन फर्नांडिज और तापसी पन्नू के साथ वरुण धवन नजर आएंगे। एक्ट्रेस ने हाल ही में ओरिजनल फिल्म के दो गानों ऊंची है बिल्डिंग और टन टना टन के लिए शूटिंग की है। वहीं सलमान खान की बात करें तो ईद के समय एक्टर की कबीर खान निर्देशित फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज हुई है। जो दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने में नाकामयाब रही। बॉकिस ऑफिस पर 6 दिनों की जद्दोजहद के बाद 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। इस समय भाईजान कैटरीना कैफ के साथ मिलकर टाइगर जिंदा है कि शूटिंग कर रहे हैं। जो 2012 में आई एक था टाइगर की सीक्वल है।
यदि खबरों की मानें तो सलमान ने कैटरीना कैफ से साथ टाइगर जिंदा है साइन तो कर ली है लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट के मुताबिक सीन्स दे पाने में अब उन्हें दिक्कत पेश आ रही है। अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक सलमान ने कहा- बजरंगी भाईजान में मुझे कुछ भी नहीं करना था। स्क्रीनप्ले और कहानी फिल्म को आगे ले जा रही थी। ट्यूबलाइट एक दम अलग कहानी है क्योंकि फिल्म का इमोशनल कोशिएंट ज्यादा ऊंचा है। भावनात्मक तौर पर फिल्म मुश्किल थी, लेकिन उसके अलावा कोई दिक्कत पेश नहीं आ रही थी।
इस सब के बाद अब मैंने किसी बेवकूफ की तरह टाइगर जिंदा है साइन की है। सलमान का कहना है कि मैं इमारतों से कूद रहा हूं, बंदूकें चला रहा हूं, ढेर सारा एक्शन कर रहा हूं। अब मैं ज्यादा से ज्यादा बेवकूफ होता जा रहा हूं। मैंने कोई डांस फिल्म साइन की थी और मुझे लगा सिर्फ डांस ही करना होगा।