Monday, April 28, 2025
featured

साउथ का सबसे महंगा विलेन , देगा सलमान को टक्कर..

SI News Today

मुंबई- साउथ एक्टर सुदीप 44 साल के हो चुके हैं। 2 सितंबर, 1973 को कर्नाटक के शिमोगा में जन्मे सुदीप फिल्मों में हीरो से कहीं ज्यादा विलेन के किरदार के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल वो एक फिल्म के लिए करीब 6 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जबकि प्रकाश राज जैसे एक्टर को भी महज 2 करोड़ रुपए ही मिलते हैं। टाइगर जिंदा है में देंगे सलमान को टक्कर…

– साउथ की पॉपुलर मूवी ‘ईगा’ में काम कर चुके सुदीप सलमान की अपकमिंग मूवी ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आएंगे।

– इस फिल्म में सुदीप पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े शख्स जहीर का किरदार प्ले कर रहे हैं।

– रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सलमान और सुदीप के काफी एक्शन सीक्वेंस होंगे।

– बता दें कि कुछ महीनों पहले एक तमिल फिल्म में काम करने के लिए सुदीप को 6 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे।

– डायरेक्टर सिम्बुदेवन की इस फिल्म में साउथ एक्टर विजय भी होंगे। खबरों के मुताबिक इस ‘अनाम’ फिल्म में गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी भी हो सकती हैं।

SI News Today

Leave a Reply