मुंबई- साउथ एक्टर सुदीप 44 साल के हो चुके हैं। 2 सितंबर, 1973 को कर्नाटक के शिमोगा में जन्मे सुदीप फिल्मों में हीरो से कहीं ज्यादा विलेन के किरदार के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल वो एक फिल्म के लिए करीब 6 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जबकि प्रकाश राज जैसे एक्टर को भी महज 2 करोड़ रुपए ही मिलते हैं। टाइगर जिंदा है में देंगे सलमान को टक्कर…
– साउथ की पॉपुलर मूवी ‘ईगा’ में काम कर चुके सुदीप सलमान की अपकमिंग मूवी ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आएंगे।
– इस फिल्म में सुदीप पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े शख्स जहीर का किरदार प्ले कर रहे हैं।
– रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सलमान और सुदीप के काफी एक्शन सीक्वेंस होंगे।
– बता दें कि कुछ महीनों पहले एक तमिल फिल्म में काम करने के लिए सुदीप को 6 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे।
– डायरेक्टर सिम्बुदेवन की इस फिल्म में साउथ एक्टर विजय भी होंगे। खबरों के मुताबिक इस ‘अनाम’ फिल्म में गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी भी हो सकती हैं।