बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और साकिब सलीम की हॉरर फिल्म दोबारा का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ज्यादातर हॉरर कहानियों की तरह अतीत के एक वाकए से निकली भुतहा दास्तां है जो वर्तमान के कुछ लोगों को प्रभावित करती है। ट्रेलर देख कर कहा जा सकता है कि हुमा और साकिम की एक्टिंग दमदार है। कुछ सीन्स डराने वाले हैं और कुछ दहला देने वाले, बाकी का ट्रेलर आपको फिल्म की कहानी के बारे में अच्छा खासा आइडिया देता है। ट्रेलर को यूट्यूब चैनल बी4यू मोशन पिक्चर्स के यूट्यूब चैनल से पोस्ट किया गया है। डिसक्रिप्शन में बताया गया है कि यह एक ऐसे भुतहा शीशे की कहानी है जिसके बारे में माना जाता है कि वह भुतहा है और एक दशक पहले मारे गए भाई बहन के पेरेंट्स से जुड़े दृष्य दिखाता है।
कमेंट बॉक्स में ज्यादातर लोगों ने फिल्म को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं लेकिन कुछ लोगों ने इसे फिल्म ऑकुलस की कॉपी भी बताया है। एक यूजर सोजिब ने लिखा- बॉलीवुड बिना कॉपी किए तो रह ही नहीं सकता। हालांकि फिल्म की कहानी ऑकुलस से किस हद तक मेल खाती है यह फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। ट्रेलर को देख कर कहा जा सकता है कि फिल्म में इस्तेमाल किए गए स्पेशल इफैक्ट्स और कैमरा वर्क कमाल का है। इस फिल्म को इशान सक्सेना, प्रवाल रमन, सुनील शाह और विक्रम खाखर के मिले जुले प्रोडक्शन से बनाया गया है। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो इसे 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी प्रवाल रमन ने लिखी और फिल्म का निर्देशन भी खुद उन्ही ने किया है।
हालांकि यह देखा गया है कि भारतीय दर्शक हॉरर फिल्मों के मामले में कम ही सिनेमाघरों की ओर रुख करते हैं, देखना यह होगा कि क्या हुमा कुरैशी की यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में किस हद तक कामयाब रहती है।