Tuesday, April 29, 2025
featured

सानिया मिर्जा-शुआई पेंग की जोड़ी अमेरिकी ओपन से हुई बाहर..

SI News Today

भारत की सानिया मिर्जा और उनकी चीनी जोड़ीदार शुआई पेंग की जोड़ी अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और चीनी ताइपे की युंग चान से सीधे सेटों में हार कर बाहर हो गयी। महिला युगल में चौथी वरीयता प्राप्त सानिया और पेंग को दूसरी वरीय हिंगिस और चान ने 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। दोनों ही सेटों में सानिया-पेंग को शुरुआती बढ़त मिली थी लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा सकें।

विपक्षी खिलाड़ियों की र्सिवस को ब्रेक कर उन्होंने पहले सेट में 3-0 की बढ़त ले ली थी लेकिन हिंगिस-चान ने डबल ब्रेक की मदद से स्कोर को 3-3 बराबर करने के बाद 31 मिनट में पहले सेट को 6-4 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में भी सनिया-पेंग की जोड़ी के पास 3-1 की बढ़त थी जिसे उन्होंने गवां दिया और सीधे सेटों में मैच हार गयी।

वहीं स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी नडाल ने सेमीफाइनल में अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को हराया।

SI News Today

Leave a Reply