अपने करियर की पीक पर होने के बावजूद एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली को अपने पांच साल देने वाले प्रभास इस समय अमेरिका में काम से ब्रेक लेकर छुट्टियां मना रहे हैं। 37 साल के एक्टर जल्द ही देश वापस लौटकर अपनी अगली फिल्म साहो के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे। जहां फिल्म निर्माता ने केवल लीडिंग एक्टर के बारे में घोषणा की है वहीं कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ नजर आएंगी। कैटरीना को हाल ही में आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए साइन किया गया है। इस बात को कंफर्म खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने किया था। इसके अलावा फातिमा सना शेख भी यशराज की इस फिल्म का हिस्सा हैं।
अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म जग्गा जासूस की रिलीज का भी कैटरीना को इंतजार है। वहीं इस समय सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर जिंदा है कि शूटिंग भी जारी है। यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि कैफ ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। जी हां, बॉलीवुड में बड़ा नाम बनने से पहले उन्होंने साल 2006 में आई मलयालम फिल्म बलराम वर्सेज थारादास में काम किया था जिसमें लीड एक्टर मामूट्टी थे। इसके अलावा मल्लीस्वरी और अल्लारी पिडुगू जैसी तेलुगू फिल्म में काम किया है। अगर यह अफवाहें सच साबित होती हैं तो यह एक्ट्रेस की दक्षिण भारतीय फिल्मों में कमबैक फिल्म होगी।
साहो की बात करें तो इसे सुजीथ डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने पहली बाहुबली की रिलीज से पहले प्रभास को कहानी सुनाई थी। बाहुबली के दोनो पार्ट रिलीज होने से एक्टर अब अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने वाले शख्स बन गए हैं। उनकी इस पॉपुलैरिटी को कैश करने के लिए साहो को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में बनाया जाएगा।
इस तीन भाषाई फिल्म के लिए कैटरीना सही च्वाइस हैं क्योंकि दक्षिण भारत में भी लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरु होगी। फिल्म का म्यूजिक शंकर महादेवन, एहसान नूरानी औप लॉय मेडोंसा की तिकड़ी तैयार करेगी। आर माधी इसके सिनेमैटोग्राफर होंगे और साबू सिरिल साहो के आर्ट डायरेक्टर होंगे।