Friday, November 29, 2024
featured

सिमरन मोशन पोस्टरः जल्द रिलीज होगा कंगना रनौत की फिल्म

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की हंसल मेहता कृत फिल्म सिमरन का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। यूएस और भारत की कुछ लोकेशन्स पर शूट की गई यह फिल्म एक हाउसकीपिंग लेडी के बारे में है। फिल्म के मोशन पोस्टर में कंगना की एक तस्वीर नजर आ रही है जिसे आप पीछे से देख सकते हैं। इस तस्वीर में कंगना एक लॉन्ग कोट पहने और कैप लगाए नजर आ रही हैं। 8 सेकेंड का यह वीडियो एक दिन में यूट्यूब पर 15 हजार लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वीडियो के साथ ही यह मैसेज भी दिया गया है कि फिल्म का पोस्टर और टीजर रविवार को रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह ने किया है।

कंगना रनौत ने अपनी झोली में एक और उपलब्धि को जोड़ लिया है। हंसल मेहता की अपकमिंग फिल्म सिमरन के लिए वो स्क्रिप्ट राइटर बन गई हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। यह फिल्म एक एनआरआई नर्स संदीप कौर की जिंदगी से प्रेरित है। उन्हें पिछले साल बैंक में चोरी करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने अपने गैंबलिंग (जुआ) कर्ज को चुकाने के लिए चोरी की थी। कंगना ने इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखी है और हंसल ने इसके लिए उनकी काफी सराहना की है। इस बारे में बात करते हुए मेहता ने एक टैब्लॉयड को बताया कि कंगना एक अतुलनीय टैलेंट हैं और मैं बहुत खुश हूं और उनके सहयोग ने हमें सिमरन को एक फन फैमिली बनाने में मदद की। मैं क्वीन के समय से ही कंगना से काफी प्रभावित हूं और अब इसलिए भी क्योंकि उन्होंने स्क्रिप्ट में काफी सहयोग किया है।

मैं इस बात का बहुत आभारी हूं कि क्वीन के बाद हमने उसी तरह के सहयोग वाली फिल्म पर काम किया। निश्चित रूप से कंगना स्क्रिप्ट लिख सकती है। हंसल मेहता ने कंगना के साथ काम करने को लेकर कहा- कंगना के साथ काम करना काफी इंटेंस और संतुष्टि वाला है। वो एक अच्छी कलाकार हैं और उनके पास एक यूनिक टैलेंट है जिससे वो फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में काफी गहराई तक शामिल हो जाती हैं। यह मेरे करियर की एक नई यात्रा है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। मैं उनके साथ दोबारा काम करने के लिए किसी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहा हूं। भूषण कुमार और शैलेश सिंह द्वारा प्रोड्यूस की गई सिमरन 15 सितंबर को रिलीज होगी।

SI News Today

Leave a Reply