Tuesday, September 10, 2024
featured

सूरज पंचोली की नई पहल , अब बुक लिखेंगे ये एक्टर

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली जल्द ही अपने ट्रेनर राजीव सिंह के साथ मिलकर हेल्थ और फिटनेस से जुड़ी एक किताब लिखने वाले हैं। मिड के मुताबिक सूरज का कहना है कि वह फिटनेस को लेकर हमेशा काफी उत्साहित रहते हैं। जब मेरे ट्रेनर ने बताया कि वह फिटनेस ने जुड़ी एक किताब लिखना चाहते हैं, मुझे यकीन था की यह जरूर काम करेंगा क्योंकि इस ​विषय के बारे में हमें बहुत अच्छे से पता है। सूरज ने बताया​ कि उनके दोस्तों की तरफ से उन्हें काफी रिक्वेट आती हैं, वह लोग उनसे पूछते हैं कि खुद को फिट कैसे रखें और एक हेल्थी लाइफ स्टाइल कैसे मेंटेन करें।

जब भी मैं सोशल मीडिया पर फिटनेस से जुड़ी कोई पोस्ट शेयर करता हूं, मेरे पास उससे जुड़े ढ़ेर सारे सवाल आते हैं, तो अब मैंने ऐसा विचार किया है कि अब मैं अपना इनपुट इस किताब में दूं। अलग वर्कआउट टेक्नीक से हेल्थी बैलेंट डाइट तक यह सभी अहम बातें डेली रूटीन में लोगों की मदद करेंगी। जब से मैंने वर्कआउट शुरू किया है तब से मैंने खुद अपने अंदर काफी बदलाव महसूस किया है और अब यही टिप्स मैं दूसरों तक पहुंचाना चाहता हूं।

इतना ही नहीं सूरज जल्द ही एक फिटनेस एप लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा वह अपनी बहन के साथ हेल्थ कैफ की भी शुरुआत करना चाहते हैं। सूरज अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के ​वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। सूरज एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे हैं। सूरज ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ साल 2015 में आई फिल्म हीरो के जरिए अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।

इस रोमांटिक-एक्शन फिल्म को निखिल अडवाणी ने डायरेक्ट किया था। ये सुभाष घई की 1983 में आई हीरो की रीमेक थी। लेकिन उनकी यह डेब्यू फिल्म बॉक्स आॅफिस पर असफल साबित हुई। जल्द ही अथिया अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज के साथ अनीस बज्मी की फिल्म मुबारकां में नजर आएंगी।

SI News Today

Leave a Reply