नींबू एक ऐसा खट्टा फल है जिसके कई उपयोग हैं। इससे शरीर में विटामिन सी की कमी तो पूरी होती ही है और सेहत के लिए फायदेमंद होता है। उतना ही वास्तुदोष दूर करने के लिए भी अच्छा होता है। नींबू का पौधा घर में होने से नकारात्मक शक्तियां घर में नहीं आती, वहीं वास्तुदोष का प्रभाव भी कम हो जाता हे।अक्सर किसी भी चौराहें पर नींबू देखकर लोग उससे दूरी बना लेते है। लोग नींबू का इस्तेमाल टोने टोटके या नजर उतारने या दुकानों पर टांगने आदि में ही करते हैं। लेकिन नींबू के सिर्फ नजर और टोटके से ज्यादा और भी कई उपयोग हैं। घर या दुकान में किसी तरह के वास्तु दोष की समस्या हो तो नींबू उसमें भी मदद करता है। नींबू सेहत के साथ सेहत खराब होने के कारण को भी ठीक करता है। इसलिए आज हम आपको नींबू के वास्तु के उपयोग बताने जा रहे हैं।
– यदि आप रात में डरावने सपनों की वजह से सो नहीं पाते और डर जाते हैं तो तकिए के नीचे एक हरा नींबू रख के सोएं और उस नींबू के सूख जाने के बाद उसे हटाकर उसकी जगह दूसरा नींबू रख दें। ऐसा लगातार पांच बार करें। निश्चित ही आप इस समस्या से निजात पा जाएंगे।
– घर में नींबू लगाना वास्तुशास्त्र के हिसाब से बहुत फायदेमंद होता है। घर में नींबू का पौधा होने से बुरी हवाएं प्रवेश नहीं कर पातीं और घर का वास्तु दुरुस्त रहता है।
– घर मे जब भी कभी छोटे बच्चों को बुरी नजर अपनी चपेट में ले लेती है तो वह कुछ भी खा पी नहीं पाते, उन्हें उलटी, दस्त लग जाते हैं। ऐसे में नींबू का एक टोटका बहुत लाभ पहुंचाता है। कहा जाता है की बिना दाग वाले नींबू को बीच में से काट लें। एक हिस्से के भीतर कुछ काले तिल दबाकर काला धागा लपेट दें। फिर इस नींबू को किसी दूरस्थ स्थान पर फेंक आएं।
– नींबू आपको मालामाल भी बना सकता है। यह उपाय तो आप जानते ही होगे लोग अक्सर दुकानों में हरी मिर्च के साथ एक नींबू टंगते है। जिस तरह एक प्याज टांगने से वह आसपास की गर्मी सोख लेता है उसी तरह नींबू बुरी नजर को सोख लेता है। ऐसा माना जाता है कि नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखा स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग कर देता है। जिससे वह अधिक समय तक घर या दुकान पर अपनी बुरी नजर नहीं डाल पाता है।