Thursday, April 17, 2025
featured

सैफ अली खान और करीना के बेटे तैमूर पहली बार पहुंचे पटौदी हाउस…

SI News Today

पिछले साल 20 दिसंबर को दुनिया में आया करीना कपूर का पहला बेटा तैमूर अली खान सभी की आंखों का तारा हो चुका है। बेशक उसके नाम को लेकर कई तरह की बातें कई गईं और खूब विवाद हुआ, लेकिन अंततः लोगों ने उसे स्वीकारा और अज वह बॉलीवुड के सबसे लाडले स्टारकिड्स में से एक हैं। बॉलीवुड के छोटे नवाब यानि सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर और तैमूर अली खान के साथ रविवार को पहली बार अपनी दादी के घर पटौदी हाउस (हरियाणा) पहुंचे। सोशल मीडिया हो या रियल लाइफ की दुनिया तैमूर इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि उससे जुड़ी खबरें जंगल में आग की तरह फैल जाती हैं। सो उसके अपने पैतृक घर पहुंचने की खबर कैसे दुनिया से अछूती रहती।

तैमूर के पटौदी हाउस आने की खबर देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई और तैमूर अली खान की दादी शर्मिला टैगोर दोपहर करीब 12 बजे उसे लेकर पहुंचीं। अपने लाडले पोते के साथ वह तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक इब्राहिम पैलेस में रुकीं। तैमूर के आने की खुशी लोगों में थी और इब्राहिम पैलेस के पास रहने वाले लोग काफी देर तक तैमूर की एक झलक पाने का इंतिजार करते रहे लेकिन आखिरकार उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। किसी को भी इब्राहिम पैलेस के अंदर जाने की परमिशन नहीं दी गई। बता दें कि करीना को पटौदी हाउस काफी पसंद है और शादी के बाद से वह कई बार यहां पर आ चुकी हैं।

गौरतलब है कि करीना तैमूर के पेट में होने के कुछ महीने पहले से काम छोड़ चुकी थीं और अब वह डिलीवरी के बाद पहली बार फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आएंगी। फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतिजार है। देखना यह होगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है।

SI News Today

Leave a Reply