अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी स्वामी ओम एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिससे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस बार उन्होंने घोषणा की है कि वे राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं। स्वामी ओम ने कहा है कि अगर वे राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं तो हिंदुस्तान से हमेशा-हमेशा के लिए आतंकवाद को खत्म कर देंगे। एक्सपोज इंडिया नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें उन्होंने यह बात कही है।
वीडियो में स्वामी ओम बोल रहे हैं, ‘अगर मैं राष्ट्रपति का चुनाव जीत जाता हूं तो जाहिर सी बात है कि हमेशा-हमेशा के लिए देश से आतंक खत्म कर दूंगा। आतंकियों का नाम हमेशाा-हमेशा के लिए मिटा दूंगा। इसके अलावा हिंदुस्तान में सीआईए और आईएसआई का नाम भी नहीं रहेगा। ये खतरा तो उनको है ही। वे लोग मेरी हत्या का भी प्रयास कर सकते हैं, क्योंकि मैं पैसे से खरीदा नहीं जा सकता और ना ही मैं मौत से डरता हूं।’
अपनी आने वाली फिल्म के बारे में स्वामी ओम ने वीडियो में कहा है, ‘मेरी फिल्म ‘मन का मैल’ फिल्म बन रही है। यह बहुत अच्छी फिल्म है। जब यह मूवी रिलीज होगी तो पूरी दुनिया में वाहवाही होगी। फिल्म के उस वीडियो में लड़की बेशक किसी भी रूप में हो, लेकिन मेरे चेहरे पर कामुक्ता नहीं है। मैं फिल्म में अपने आपको राजा जनक की तरह सिद्ध कर रहा हूं। मेरे अंदर कामुक्ता होती तो मेरे चेहरे पर दिखती। इन सब चीजों पर तो लोगों को गर्व होना चाहिए कि भारत में मेरे जैसा इंद्रजीत व्यक्ति भी है।’
इसके साथ ही वीडियो में स्वामी ओम ने कहा है, ‘जब मैं सड़कों से गुजरता हूं तो सबसे ज्यादा महिलाएं और युवतियां ही मेरे चरण छूती हैं। सिर्फ आतंकवादी महिला ही मेरे खिलाफ बोलती हैं। मेरे खिलाफ वही महिलाएं हैं जो आतंकी हैं या फिर किसी आतंकी संगठन से जुड़ी हुई हैं। मैंने ऐसे बहुत सारे काम किए हैं, जिससे महिलाएं मेरे प्रति फख्र रखती हैं।’ बता दें, स्वामी ओम की इस मूवी की कुछ अश्लील क्लिप इंटरनेट पर कुछ दिन पहले वायरल हो गई थीं।