Monday, April 28, 2025
featured

हनी सिंह की जिंदगी पर बन सकती है फिल्म, जानिए….

SI News Today

नई दिल्ली: पंजाब से बॉलीवुड तक का अपना सफर तय करने वाले रैपर हनी सिंह आज भी काफी फेमस हैं. बच्चों से लेकर बड़ो तक हर कोई उनके गानों को पसंद करता है लेकिन वह पिछले काफी वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हैं. दरअसल, वह बाइपोलर डिसऑडर नामक बीमारी से जूझ रहे हैं और इसी वजह से वह पिछले 2 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हैं. हालांकि, खबर है कि उनके जीवन पर जल्द ही बुक लॉन्च हो सकती है, इतना ही नहीं उनके जीवन पर फिल्म भी बन सकती है.

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम में प्रकाशित एक खबर के अनुसार एक पब्लिशर ने हनी सिंह को 25 करोड़ का ऑफर दिया है. यह पब्लिशर चाहते हैं कि हनी सिंह की जिंदगी पर बायोग्राफी लिखी जाए और इसके साथ उनके जीवन पर फिल्म भी बनाई जाए. हालांकि, हनी सिंह ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है. वह इन दिनों अपने लंबे ब्रेक से वापस आने की तैयारी कर रहे हैं.

हनी सिंह को ‘कॉकटेल’ फिल्म के गाने ‘अंग्रेजी बीट’ से पहचान मिली और इसके बाद वह दिन पर दिन फेमस होते गए. बच्चों से लेकर बड़ो तक में हनी सिंह को लेकर खास क्रेज था. हनी सिंह से शाहरुख से लेकर सलमान तक हर सुपरस्टार के साथ काम किया है. अब देखना यह होगा कि हनी सिंह इस पर क्या जवाब देते हैं. इसके साथ ही उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म में उनके कई राज भी सामने आएंगे. इसके अलावा यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में उनका किरदार कौन निभाता है.

SI News Today

Leave a Reply