गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ समय बिताना किसे पसंद नहीं आता…पर कई बार लड़कों को लगने लगता है कि उनका स्पेस खत्म हो रहा है और वो कई ऐसे काम नहीं कर पा रहे हैं जो वो सिंगल रहने के दौरान किया करते थे.
ऐसे में जब गर्लफ्रेंड या बीवी कहीं बाहर जाती है तो ज्यादातर लड़के वो सभी काम कर लेना चाहते हैं जो वो पहले बेधड़क किया करते थे. क्या आप जानती हैं जब गर्लफ्रेंड या बीवी कहीं दूर जाती है तो ज्यादातर लड़के क्या करते हैं…
1. जब बीवी या गर्लफ्रेंड दूर चली जाती है तो लड़के घंटों-घंटों बैठकर गेम खेलते हैं.
2. बीवी कहीं गई हो और लाइव मैच आने वाला हो तो ज्यादातर लड़के और पति अपने दोस्तों को घर आने का न्योता दे देते हैं. उसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर मैच देखते और खाते-पीते हैं.
3. कमरे में अंधेरा करके, कुछ खाने-पीने की चीजें लेकर अपनी पसंदीदा फिल्में और शो देखना. उनका पसंदीदा शो कुछ भी हो सकता है.
4. ऑफिस में ऑफ डेज सेट करके दोस्तों के साथ पास ही किसी ट्रिप पर निकल जाना.
5. दोस्तों के साथ बैठकर गॉसिप करना. उनके साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना.
6. तेज म्यूजिक पर हाथ में बियर की बोतल लेकर दोस्तों के साथ थिरकना.
7. कॉलेज के दिनों को याद करते हुए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स के बारे में बातें करना.