बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज दुबई में बेलहासा ड्राइविंग सेंटर की ब्रांच अल क्यूओज का उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में कुछ ही लोगों को बुलाया गया है। सलमान खान के अलावा यूएई के सोशल मीडिया पर्सनैलिटी और सैफ अहमद बेलहासा के मैनेजिंग डायरेक्टर राशिद बेलहासा भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बेलहासा ड्राइविंग सेंटर इस कंपनी की पांचवी और मीडिल ईस्ट की सबसे बड़ी ब्रांच होगी। इसमें हाउस आई टेस्टिंग, कैफेटेरिया, रेंज रोवर और मर्सिडीज गाड़ियों में वीआईपी ट्रेनिंग के अलावा महिलाओं को समर्पित एक ट्रेनिंग डिपार्टमेंट होगा। जैसे ही यह खबर सामने आई ट्विटर पर लोग सलमान खान को ट्रोल करने लगे। सलमान खान को साल 2002 के बेहद चर्चित हिट एंड रन मामले के कारण काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। हालांकि कोर्ट ने 2 साल पहले ही उन्हें इस मामले में बरी कर दिया था, लेकिन एेसा लगता है कि यूजर्स ने अब तक उन्हें नहीं बक्शा है।
यह था हिट एंड रन केस: 27-28 सितंबर, 2002 की रात को बांद्रा की अमेरिकन लॉन्ड्री के सामने सलमान खान की लैंडक्रूजर गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गई। बेकरी में काम करने वाले चार-पांच मजदूर फुटपाथ पर सो रहे थे। गाड़ी तीन सीढ़ियों पर चढ़ गई। पहिये के नीचे कुचलकर एक की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस मौके पर सुबह के तीन बजे पहुंची। मामले में सलमान खान को लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोपी बनाया गया और सुबह गिरफ्तार किया गया। लेकिन पुलिस स्टेशन से ही जमानत हो गई। एक्टर की सुरक्षा में तैनात सिपाही रवींद्र पाटिल था, जिनकी बाद में मौत हो गई थी। रवींद्र ने अपने बयान में बताया था कि सलमान शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे।
पाटिल ने सलमान को समझाया था कि आगे मोड़ है, लेकिन सलमान ने गौर नहीं किया। चार घायल चश्मदीद गवाह, चार और मौके पर पहुंचे लोगों की गवाही हुई। सलमान खान पर धारा 304 (ए) – लापरवाही के चलते किसी की मौत, धारा 279 – लापरवाही से गाड़ी चलाना, धारा 337 – अपनी किसी हरकत से दूसरे को चोट पहुंचाना या जान जोखिम में डालना और धारा 338 – अपनी किसी हरकत से दूसरे को गंभीर चोट पहुंचाना या जान जोखिम में डालना जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पाटिल के पूरक बयान और खून की जांच रिपोर्ट के बाद सलमान खान पर नई धारा 304 (2) लगाई गई। दिसंबर 2015 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया था।