Saturday, September 21, 2024
featured

हिन्दी मीडियम का नया गाना ‘ओ हो हो हो’ रिलीज,

SI News Today

फिल्म हिन्दी मीडियम का नया गाना ‘ओ हो हो हो’ रिलीज हो चुका है। यह गाना 90 के दशक का बहुत ही पॉपुलर पंजाबी गाना है जिसे पंजाबी सिंगर सुखबीर ने गाना था। अब यह गाना फिल्म हिन्दी मीडियम में ​इरफान खान पर फिल्माया गया है। इस गाने में इरफान का मस्ती भरा अंदाज नजर आ रहा है। इस गाने में इरफान बच्चों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ गाने में पंजाबी सिंगर सुखबीर की भी झलक नजर आ रही है। एक बार फिर यह एनर्जेटिक गाना पार्टियों की रौनक बढ़ाएगा। इससे पहले फिल्म के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं।

इस फिल्म का पहला गाना ‘तैनू सूट सूट करदा’ में दर्शकों को इरफान और सबा कमर का स्टाइलिश अवतार नजर आया। तेनू सूट-सूट करदा गाना गुरु रंधावा का बहुत ही लोकप्रिय गीत है जो अब इस फिल्म में इरफान और सबा पर ​फिल्माया गया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में इरफान एक छोटी बच्ची के पिता और अभिनेत्री सबा कमर मां का किरदार अदा करते नजर आएंगी।

फिल्म को साकेत चौधरी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में इरफान और सबा अपनी छोटी बच्ची को अच्छी शिक्षा देने चाहते हैं, जिसके लिए वे उसे इंग्लिश मीडियम में एडमिशन कराने की कोशिश करते हैं। वे अपनी बच्ची को अच्छी एजुकेशन दिलाने के लिए किसी बड़े स्कूल में एडमिशन कराने के लिए अपने रहने का लाइफ स्टाइल भी बदल देते हैं। इरफान ने अब तक बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी काफी फिल्में की हैं, लेकिन इंग्लिश मीडियम में उनका किरदार अब तक की फिल्मों से काफी दिलचस्प और अलग होगा।

जैसा कि कहानी से मालूम होता है कि फिल्म में कहीं उनका स्टाइलिश लुक है तो कही गंभीर भूमिका में नजर आने वाले हैं। पहले यह फिल्म 12 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी। इरफान ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया जल्द ही सबा भी उन्हें ज्वाइन करेंगी।

SI News Today

Leave a Reply