मुंबई: हाल ही में बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी के गोदाम में चोरी होने का मामला सामने आया है। एक लीडिंग डेली की मानें तो हेमा मालिनी के गोदाम से 90 हजार का सामान चोरी हुआ है। ये एक्ट्रेस इस जगह का इस्तेमाल अपने कॉस्ट्यूम, प्रॉप्स, आर्टिफिशयल ज्वैलरी, शूट और डांस में काम आने वाला सामान रखा करती थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है…
जुहू पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। इस चोरी के पीछे घरेलू नौकर पर ही शक किया जा रहा है, क्योंकि गोदाम की साफ-सफाई का जिम्मा उसी का था और पिछले कुछ दिनों से वह बिना बताए गायब था। हेमा मालिनी के मैनेजर ने जब गोदाम में रखा सामान नहीं पाया तो उन्होंने जुहू पुलिस स्टेशन में कम्प्लेंट करवाई है। बता दें कि हेमा मालिनी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी इनके गुड़गांव स्थित बंगले में 50 लाख की ज्वैलरी और कैश चोरी हो चुका है।